जी हां यह मत सोचिए कि ब्याज दरें बढ़ने पर आपको सिर्फ नुकसान ही है। ब्याज दरें बढ़ने से उन्हें तो नुकसान होता है जो लोन लेते हैं क्योंकि बैंक उनके लिए ब्याज दरें बढ़ा देते हैं। लेकिन उनका क्या जो बैंक में पैसे जमा कराते हैं।
जब बैंक ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा करेंगे तो जाहिर है कि वह दोनो अवस्थाओं में लागू होगा। यानी बैंक में जमा किए जाने वाले धन पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा। इससे फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी कराने वालों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उन्हे भी ज्यादा ब्याज मिलेगा। बचत खाते में हांलाकि ब्याज दरें काफी कम होती हैं फिर भी वहां खाताधरियों को फायदा होगा। इसका असर प्रॉविडेंट फंड या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड पर भी पड़ता है और कई मामलों में वहां भी ब्याज दरें बढ़ जाती हैं। इसके अलाव लघु बचत योजनाओं पर भी ब्याज में बढ़ोतरी हो जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें